सफलता पाने का शानदार तरीका | Motivational Story on Success

Motivational Story on Success : “सफलता” या “Success” एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते या पढ़ते ही प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy) कार्य करने लगती है।

जो भी व्यक्ति सफलता के बारे में सोचता है, उसके अंदर सफलता को पाने के लिए इच्छा (Desire) जागने लगती है। दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति कभी न कभी सफलता के बारे में जरूर सोचता है।

motivational story on success hindi
Motivational Story On Success

लेकिन सफलता के बारे में सोचते हुए दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति के मन में एक ही सवाल होता है कि–

जीवन में सफलता किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है? (How success can be achieved in life)

इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए कोई व्यक्ति प्रेरणादायक किताबों (Inspirational books) को पढ़ता है, कोई प्रेरणादायक ब्लॉग (Inspirational Blog) या websites पर इसे search करता है तो कोई Motivational seminar को join करता है।

अलग-अलग व्यक्ति अलग-अलग तरीकों से इस प्रश्न के उत्तर को जानने का प्रयास करता है। Books, Blogs और Seminars ऐसी जगह हैं जहाँ इस प्रश्न का उत्तर खोजा जाये तो मिल भी जाता है।

इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आजकल सबसे सरल और सबसे सस्ता तरीका (Simplest and cheapest way) किसी अच्छे Motivational blog को पढ़ना है।

दोस्तों! इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको सफलता पाने का एक ऐसा तरीका (One way to get success) बताने जा रहा हूँ जिसका प्रयोग अधिकतर सफल व्यक्ति (Successful person) करते हैं।

जब भी किसी व्यक्ति के मन (Mind) में यह प्रश्न आये कि Success किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है? तो उसके पास इस उत्तर को जानने के लिए दो तरीके होते हैं—

पहला यह है कि वह सफल हो चुके व्यक्तियों का अनुसरण करे। सफलता के उस रास्ते पर चले जिस रास्ते पर कोई सफल व्यक्ति चलकर सफलता प्राप्त कर चुका हो।

दूसरा रास्ता यह है कि असफल हो चुके व्यक्तियों से सीखे (Learn from failed person) कि वह असफल व्यक्ति किस प्रकार असफल हुआ? उस रास्ते के बारे में भी जाने जिस पर चलकर वह व्यक्ति असफल हुआ था।

पहले रास्ते का तो बहुत से लोग अनुसरण करते हैं लेकिन मेरे हिसाब से यदि दूसरे तरीके का प्रयोग किया जाये तो भी सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

अपनी इस बात को समझाने के लिए मैं आपको एक प्रेरणादायक कहानी हिंदी में (Inspirational story in Hindi) बताना चाहता हूँ-

Motivational Story on Success from Failure

एक बार एक असफल व्यक्ति एक सफल व्यक्ति के पास पंहुचा। इस सफल व्यक्ति की खास बात यह थी कि वह जो भी कार्य करता था उसमे सफलता प्राप्त करता था।

असफल व्यक्ति ने उससे पूछा, “आपकी सफलता का रहस्य क्या है? (What is the secret of success?) क्योकि मैं भी सफल होना चाहता हूँ।”
सफल व्यक्ति थोड़ा मुस्कुराया और बोला, “असफल व्यक्तियों से ही मैंने सफल होना सीखा है।”

असफल व्यक्ति थोड़ा सोच में पड़ गया कि क्या असफल व्यक्तियों से भी कोई सफल होना सीख सकता है?

उसने कहा, “मुझे आपकी बात समझ नहीं आयी, कृपया अपनी बात को स्पष्ट करें।”

तब उस सफल व्यक्ति (Successful person) ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, “यह सच है कि असफल व्यक्तियों से ही मैंने सफल होना सीखा है। यह सफल होने का ऐसा तरीका है जिसे मेरे जैसे बहुत से सफल व्यक्ति प्रयोग करते हैं।”

तभी असफल व्यक्ति बोला, “क्या असफल व्यक्तियों से भी सफलता के बारे में सीखा जा सकता है?”

सफल व्यक्ति ने कहा, “हाँ!, सीखा जा सकता है।”

असफल व्यक्ति बोला, “लेकिन कैसे???”

तभी सफल व्यक्ति ने उससे पूछा, “पहले यह बताइये कि आप असफल क्यों हुए?”

असफल व्यक्ति ने बताया, “पहले मैं एक अमीर व्यक्ति (Rich person) था। सफल होने के लिए मैंने एक कंपनी खोली जिसमें मैंने अपना बहुत सा पैसा (Money) लगा दिया। मैं बहुत जल्दी सफल होना चाहता था।

इसीलिए मैंने उसी साल एक दूसरी कंपनी खोल ली जिसमे मैंने अपना बचा हुआ बाकी पैसा भी लगा दिया। मैंने जल्दबाजी में दो कंपनियां खोल ली और मैं अपनी किसी भी कंपनी को पूरा समय नहीं दे पाया।

कुछ ही समय (Time) में दोनों कंपनियां घाटे में चलने लगीं। मैं दोनों कंपनियों से होने वाले Loss को Profit में भी बदल सकता था लेकिन मेरे पास उस घाटे को पूरा करने के लिए पैसा नहीं बचा था।

धीरे-धीरे कंपनी का घाटा बढ़ता चला गया और दूसरे ही साल मेरी दोनों कंपनियां बंद हो गयीं। आज मैं एक असफल व्यक्ति हूँ।”

अब सफल व्यक्ति मुस्कुराते हुए बोला, “आपकी असफलता के दो कारण थे– एक तो आपने दो कंपनी एक ही साल में खोल ली जिससे आप किसी भी एक कंपनी को पूरा समय नहीं दे पाए।

दूसरा, आपने अपनी कंपनियों में अपना सारा पैसा लगा दिया और जब आपको घाटा हुआ तो उससे उबरने के लिए आपके पास एक भी पैसा नहीं बचा।………क्या मेरी बातों से आप सहमत हैं?”

असफल व्यक्ति बोला, “हाँ आप सही कह रहे हैं और मैं आपकी बातों से सहमत हूँ।”

“तो आपने अपनी इस असफलता से क्या सीखा?” सफल व्यक्ति बोला।

असफल व्यक्ति बोला, “मैं अपनी असफलता से सीख भी क्या सकता था, यदि सफल होता तो बहुत कुछ सीखता। मेरा तो नसीब (Luck) ही ख़राब था।”

सफल व्यक्ति बोला, “आपने अपनी खुद की असफलता से कुछ भी नहीं सीखा, इसीलिए आप अब भी असफल हैं। लेकिन मैं असफल लोगों की असफलताओं से ही सीखकर (Learning from failure) आज एक सफल इंसान हूँ।

मैं असफल लोगों के द्वारा की गयीं गलतियों से सीखता हूँ और उन गलतियों को अपने जीवन में नहीं होने देता। यही मेरी सफलता का रहस्य है।” (This is the secret of my success.)

अब असफल व्यक्ति को अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया था।

Moral Of Story “Learning From Failure”

दोस्तों! यह प्रेरणादायक कहानी (Motivational story on Success) हमें सफलता का एक ऐसा तरीका बताती है जिसके द्वारा हम बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

असली सफल व्यक्ति वह नहीं है जो केवल अपनी गलतियों से सीखे बल्कि वह है जो दूसरों की गलतियों से भी सीख लेता है।

success failure story

हमारी जिंदगी (Life) इतनी बड़ी नहीं होती कि हम गलती (Mistake) करें, फिर उससे सीखें और फिर उसे सुधारें। अपनी गलतियों से तो हम बहुत कम सीख सकते हैं जबकि दूसरों की गलतियों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।

आपने जिन सफल व्यक्तियों के बारे में सुना है उनकी जीवनी पढ़ो और देखो कि उन्होंने सफल होने के रास्ते में क्या क्या गलतियां की थीं। उनकी गलतियों से आपको सीखना होगा ताकि आपको उनसे भी जल्दी सक्सेस मिल सके।

अतः अगर बड़ी सफलता प्राप्त करनी है या जीवन में हर काम में सफल होना हो तो दूसरों की गलतियों से सीखो। (Learn from mistakes)

इस Motivational Story On Success कहानी में जो “असफल व्यक्ति” बताया गया है, उसने अपनी असफलता से कुछ भी नहीं सीखा और सारा दोष अपने नसीब (Luck) को दे दिया जबकि “सफल व्यक्ति” ने दूसरों की गलतियों से ही सीखकर सफलता प्राप्त कर ली।

अतः उन रास्तों पर कभी मत जाओ जिसके सहारे असफल व्यक्तियों ने सफलता प्राप्त करने की कोशिश की थी। तब आपके पास वह रास्ते होंगे जो सफलता की ओर जाते हैं।

ऐसे कोई भी कार्य मत कीजिये जो असफल व्यक्तियों ने सफलता पाने के लिए किये थे। तब आपके पास वह कार्य होंगे जिनको करके आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

सफलता का यह तरीका (The way to success) अपना कर तो देखिये, इस बात की गारंटी है इस तरीके से आप सफलता को जल्दी प्राप्त कर सकते हैं, बड़ी सफलता (Big Success) को प्राप्त कर सकते हैं और बहुत कम गलती (Mistakes) करते हुए किसी भी Success को प्राप्त कर सकते हैं।

————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Motivational Story On Success आपको कैसी लगी? यदि यह Moral Hindi Story on Success from Failure आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी कहानी को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे Publish करेंगे। Thanks!

78 thoughts on “सफलता पाने का शानदार तरीका | Motivational Story on Success”

  1. सर आपने यह आर्टिकल बहुत ही अच्छी तरीके से लिखा है, सर मुझे यह Motivational Story बहुत अच्छी लगी Thank u

    Reply
  2. वास्तव में आपकी हर एक रचना प्रेरणादायक है धन्यवाद।

    Reply
  3. सभी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता।
    कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता।।

    Reply
  4. लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। वास्तव में आप बहुत अच्छी-अच्छी सफलता शायरियां लिखते हो धन्यवाद।

    Reply
  5. आपके मोटिवेशनल स्टोरी सुनकर मेरे जीवन में बहुत परिवर्तन आए हैं आप की कहानियां जोश एवं उत्साह से भरी रहती है धन्यवाद।

    Reply
  6. कुछ तो लोग कहेंगे लोग का तो काम ही है कहना। दोस्तों छोटी मोटी बातों को छोड़ो और आगे बढ़ो और दुनिया में कुछ अलग करके बताओ
    वास्तव में आप बहुत सुंदर रचना करते हैं। धन्यवाद

    Reply
  7. आप की कहानी बहुत अच्छी है। आप की कहानी से लोगों को सफल होने में मदद मिलेगी

    Reply
  8. सर बहुत ही अच्छी स्टोरी है हमे हमेशा सफल व्यक्ति से ही सीखना चाहिए
    धन्यवाद आपका

    Reply
  9. कोई भी काम करते समय ये बात का ध्यान रखना चाहिए कि कितना समय कर रहे हैं ये ध्यान में नहीं रखना चाहिए बल्कि ये ध्यान रखना चाहिए कि हम कि‌तना काम कर रहे हैं।

    Reply
  10. बहुत अच्छा जानकारी है मुझे बहुत पसंद आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। धन्यवाद

    Reply
  11. Kafi Badiya Article tha…

    Vakai me Safalta ki Kahaniya to bahut padhte hai kintu Asafalta ki kahaniyo se bhi bahut kuch sikh sakte hai.

    Thanks

    Reply
  12. verrry nice storry sir hum sub ko es story see… sikhnaa chiyeee kii sirfr hme sucess person ko hi ni failure proson ko bhi flow krna chiyeeee takii hum apni life me sucess asani se paa ske

    Reply
  13. dear sir, success pane ke liye bi paise chaiye ek incident hua tha mere sath meri hi freind
    bht rich the mere pas paise na hone ke karan jis company mai interview dene gai
    wha se mana kr diya bht si aise company h.
    ap btatiye ye galt h ku mai ek poor family se belong krti hu
    isliye

    soory , sir
    success ke bare mai pdkar bht acha laga right sir , hume itni bdi
    sachai se
    wakif krwane ke liye
    thnku

    Reply
    • Sneha ji, sabhi acchi company keval aapki skills dekhti hain…..agar koi company Rich-poor dekhti hai to vo jyada aage nahi badh sakti………

      Reply
  14. sir pleseas tel me
    me kese apne ap ko sahi disha me lega sakta hu
    insan yahe suchta h ki ue 12 pass karne ke bad me kya kya karna chaliye jis se wo saccuess ho sake…..,?

    Reply
    • jis acche kaam me aapka man lagta ho vahi aapka passion ban sakta hai aur usi ke hisab se aap apna aim set kar sakte hain……

      Reply
  15. very nice article …..kafi gahrai hai is article me ….. kafi research ke bad itna conclusive article ….. very good ….. success hone ke liye kya na kre ye bhi jan na bada jaruri h

    Reply
  16. nice post Sir me aapke site par 1st time Aayi hu aur Me pichale 2 hour Se Aapki site read kar rahi hu such fabulous content …& nice blog like my website 🙂 thank you

    Reply

Leave a Comment