Success होने के लिए Drafting बहुत जरूरी क्यों है?

दो दिन पहले जब मैं सुबह सोकर उठा तो मेरे mind में अपने blog पर article लिखने के लिए एक बहुत अच्छे topic के लिए बहुत अच्छे ideas आये। मैंने सोचा कि इन ideas को लेकर मैं कल एक post लिखूंगा।

लेकिन अगले दिन जब शाम को मैं उन ideas पर post लिखने बैठा तो उनमें से कुछ ideas मुझे clearly याद नहीं आ रहे थे। बहुत सोचने पर कुछ तो clear याद आ गए लेकिन कुछ सही से याद नहीं आये।

drafting for big success in hindi
Drafting

मैं परेशान हो गया और सोचने लगा कि ऐसा क्यों हुआ?

तभी कुछ देर बाद मेरे दिमाग में आया कि यदि मैं इन ideas को दिमाग में आने के बाद यदि तुरंत लिख लेता तो article लिखते समय वह ideas बिलकुल clearly मेरे सामने लिखे हुए होते और मैं एक अच्छा article लिख पाता।

बस फिर क्या था, मैंने इसी बात को अपने अगले आर्टिकल (next article) के लिए एक टॉपिक बना लिया और उसे तुरंत एक paper पर लिख लिया और आज मैं इसी टॉपिक पर लिखने जा रहा हूँ।

दोस्तों! क्या आपने कभी सोचा है कि कम सफल लोग और अधिक सफल लोगों में क्या अंतर होता है?

या क्या आपने कभी सोचा है कि कम सफल लोगों के पास ऐसी कौन सी आदत (habit) नहीं होती है जो अधिक सफल लोगों के पास होती है?

आइये मैं बताता हूँ। अधिक सफल लोगों कि उस habit का नाम है– Drafting करना।

जी हाँ! Drafting एक ऐसी good habit है जो आपको बहुत ज्यादा successful बना सकती है।

ड्राफ्टिंग क्या है?

(What is Drafting?)

हमारे दिमाग में दिन और रात बहुत से ideas आते रहते हैं। इनमे से बहुत से ideas ऐसे होते हैं जो बहुत काम के और नए होते हैं।

इसके अतिरिक्त हम दिनभर में से बहुत से लोगों से मिलते हैं, जिनसे बात करने पर हमें बहुत से good ideas मिल जाते हैं या यदि हम कोई book पढ़ रहे होते हैं तो कुछ ideas ऐसे होते हैं जो बहुत बेहतरीन होते हैं, जिनके द्वारा life में positive change लाया जा सकता है और सक्सेसफुल बना जा सकता है।

लेकिन हम इन ideas को लिखते नहीं है, केवल अपने दिमाग ही रखते हैं। यदि हम इन ideas को सही तरीके से लिखें तो ideas को लिखने के इस process को ही Drafting कहते हैं।

हमारे बहुत से सपने (dreams) होते हैं जिन्हें हम पूरा होते देखना चाहते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए हम योजनाएं (planning) बनाते हैं।

लेकिन यहाँ हम सबसे बड़ी गलती यह कर देते हैं कि अपने इन सपनों को और उनको पूरा करने के लिए बनाई गयी योजनाओं को हम अपने दिमाग (mind) में ही रहने देते हैं, उनको लिखते नहीं हैं। यदि हम अपने इन सपनों को और योजनाओं की drafting कर लें तो हमारा success होना बहुत आसान हो जायेगा।

विचारों की ड्राफ्टिंग जरुरी क्यों है?

(Why do we need drafting of ideas?)

हमारे पास सुबह से शाम तक बहुत से अच्छे thoughts और ideas आते रहते हैं। यह ideas या तो हमारे mind में अचानक आते हैं या कुछ ideas हमें बाहर से भी मिल सकते हैं।

हमें हमेशा अपने इन जरुरी thoughts और ideas को लिख लेना चाहिए क्योंकि यदि हम इन्हें न लिखें और अपने mind में ही रहने दें तो कुछ समय बाद इन्हें या तो हम भूल जायेंगे या यह ideas हमें उतने clear नहीं रह जायेंगे जितने पहले थे।

इससे नुकसान यह होगा कि या तो हम इनका पूरा उपयोग नहीं कर पाएंगे क्योकि यह ideas उतने clear नहीं रह जायेंगे जितने पहले थे या फिर हम इनका उपयोग ही नहीं कर पाएंगे क्योकि इनको हम भूल चुके होंगे।

यदि हम इन ideas और thoughts को लिख लें अर्थात इनकी drafting कर लें तो भविष्य में जब भी यदि इनका उपयोग करेंगे तो हम इनका पूरा उपयोग कर पाएंगे क्योंकि अब वह हमारे पास लिखे हुए होंगे।

अतः हमें अपने सपनों, योजनाओं, thoughts और ideas को हमेशा लिख लेना चाहिए।

Drafting करना, आपकी सोच (thinking) को हकीकत (reality) में बदलने का एक तरीका होता है। जैसे ही आप अपने किसी thought को किसी कागज पर लिखते हैं तो यह समझ लो कि यह thought अब अपने हकीकत बनने के आधे process को पूरा कर चुका है। अतः यदि आप success प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने goal को, अपने target को जरूर लिख लें।

लोगों के पास जब कोई नया विचार (new thought) आता है या फिर सक्सेस पाने के लिए जब उन्हें कोई नया कार्य (new work) करना होता है तो वह उसे बार-बार सोचते हैं और मन ही मन में उसे पूरा करने का प्लान बनाते रहते हैं।

लेकिन ऐसा करने से न तो सही से प्लानिंग हो पाती है और न ही हम सही से सोच पाते हैं। अतः बार-बार एक ही बात पर सोचना कम करो और अपनी सोच को drafting करने की आदत डाल लो।

आज का सोचा हुआ विचार आप कल भूल सकते हैं या आप के दिमाग में रखा हुआ विचार समय गुजरने पर धुंधला हो सकता है या बदल सकता है लेकिन यदि आप अपने विचार की ड्राफ्टिंग कर लें तो आप कभी भी उसको नहीं भूल सकते और समय आने पर उसका सही उपयोग कर सकते हैं।

ड्राफ्टिंग करना कब जरुरी होता है?

(When drafting is required?)

अब मैं बताता हूँ कि आपको drafting की कब जरुरत होती है अर्थात आपको अपने किस idea को लिखना चाहिए और किस idea को नहीं लिखना चाहिए?

1- यदि आप सफल होने के लिए कोई सपना (dream) देखते हैं तो आपका जो भी सपना है, उसे जरूर लिखिए।

2- यदि सफल होने के लिए एक अच्छी योजना (good planning) बनाना चाहते हैं तो आप जब भी कोई योजना बनायें तो उसे जरूर लिखें।

3- यदि आप अपने जीवन में जब भी कोई goal बनायें तो अपने goal या target को आप किसी कागज पर जरूर लिखें।

4- आप अपने जीवन (life) में जो भी बनना चाहते हैं और यदि उसे हकीकत में बदलना चाहते हैं तो उसे जरूर लिखना चाहिए।

5- आप जिस क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते हैं तो उसके बारे में आपको जरूर लिखना चाहिए।

6- इस दुनिया से आप जो भी प्राप्त करना चाहते हैं, उन सभी चीजों को आपको जरूर लिखना चाहिए।

ड्राफ्टिंग कहाँ करनी चाहिए?

(Where should the drafting?)

मैंने पोस्ट में कागज (paper) पर drafting करने को कहा है लेकिन इसका means यह नहीं है कि आप एक idea को तो किसी एक कागज पर लिखें तो दूसरे idea को किसी दूसरे कागज पर लिखें।

ऐसा करने से तो आपके पास रद्दी (waste) इकट्ठी हो जाएगी और आप उनको सही से manage नहीं कर पाएंगे। ड्राफ्टिंग करने के लिए आपको एक अच्छी डायरी (good diary) का उपयोग करना चाहिए।

आप market से एक अच्छी डायरी खरीद लीजिए और उस पर systematic तरीके से जो आपको पसंद आये, उस तरीके से अपने सभी ideas और thoughts को लिखते जाइये।

अतः अब मैं आपको बताता हूँ कि एक कम सफल और अधिक सफल व्यक्ति में एक important habit का अंतर होता है, वह habit है– Drafting करना।

कम सफल लोग अपने दिमाग में अधिक बातों को रखते हैं और उन्हें कागज पर कम लिखते हैं जबकि अधिक सफल लोग बातों को अपने दिमाग में कम रखते हैं और कागज पर ज्यादा रखते हैं। दोनों के बीच केवल Drafting का अंतर होता है।

ड्राफ्टिंग करने के क्या फायदे हैं?

(What are the benefits of drafting?)

दोस्तों! यदि सफल होना है तो ड्राफ्टिंग करना जरूर सीख लीजिये और इसे अपनी एक अच्छी आदत बना लीजिये। drafting करने से बहुत ज्यादा फायदे होते हैं–

1- Drafting करने से आप अपने ideas और thoughts को safe रख पाते हैं और जरुरत होने पर उनका full use कर पाते हैं।

2- अपने goal की drafting करने से आप उसकी एक अच्छी planning कर सकते हैं।

3- Drafting करने से आपको यह पता होता है कि आपको क्या करना है, कब करना है और कैसे करना है।

4- ड्राफ्टिंग करने से आप बहुत सी गलतियों (mistakes) से बच पाते हैं क्योंकि planning को लिखने से गलतियों की possibility समाप्त हो जाती है। यदि प्लानिंग की drafting करते समय कोई mistake होती भी है तो आप उसे उसी समय remove कर सकते हैं।

5- ड्राफ्टिंग आपको आपके goal तक पहुँचने का रास्ता (way) बताती रहती है।

6- ड्राफ्टिंग आपको बहुत बड़ा सफल व्यक्ति (big successful person) बनाने की power रखती है।

7- ड्राफ्टिंग आपके mind पर बोझ कम से कम रखती है और आप tension free रह पाते हैं।

एक सामान्य विद्यार्थी और सफल विद्यार्थी में drafting का ही अंतर होता है। एक successful student अपने हर अच्छे विचार को लिखता है। वह teacher के प्रत्येक lecture की drafting करता है और अन्य students से अच्छी और बेहतरीन planning बनाता है जबकि एक सामान्य विद्यार्थी ऐसा नहीं करता है।

एक छोटे businessman और बड़े businessman में भी ड्राफ्टिंग का ही अंतर होता है। बड़े बिजनेसमैन के पास हर चीज लिखित रूप में होती है। वह बोलता कम है और लिखता ज्यादा है। वह बार-बार एक ही बात नहीं सोचता बल्कि एक बार सोचकर उस बात को लिख लेता है जबकि छोटे बिजनेसमैन इसका ठीक उल्टा ही करते हैं।

एक सफल employer और सामान्य employer में भी ड्राफ्टिंग का ही अंतर होता है। successful employer अपने office के प्रत्येक कार्य को लिखता है। वह जब भी presentation देता है तो उसको पहले वह drafting कर लेता है और presentation देते समय उसे अपने पास ही रखता है।

जब भी वह किसी meeting या seminar में जाता है तो उसके पास हमेशा एक डायरी और पेन जरूर होता है ताकि वह वहां की हर अच्छी बात को लिख सके जबकि सामान्य employer ऐसा नहीं करता।

अतः दोस्तों! बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए drafting बहुत जरुरी है। एक बार आप इसे start कर देंगे तो धीरे-धीरे आपको इसके profit भी दिखने लगेंगे और यदि ऐसा करना आप जारी रखते हैं तो यह आपकी एक habit बन जाएगी जो आपको और आपकी life को बेहतर से बेहतरीन बना देगी।

 ————-*******———— 

दोस्तों! यह Best Inspirational Article आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Tips on “drafting or writing for big success and self improvement” आपको अच्छे लगे तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

14 thoughts on “Success होने के लिए Drafting बहुत जरूरी क्यों है?”

  1. Drafting का हमारे जीवन में बहुत उपयोग है ।बच्चे या जवान सबको इसका उपयोग करना चाहिये

    Reply
  2. 1 number post sir ..me Aapke blog Ka daily reader hu .Aap esi tarah blog likhate jao aur Indian blogger Ka nam badhao 🙂 thank you for sharing Article

    Reply
  3. बिलकुल सही लिखा अमूल जी आपने,, बहुत बार ऐसा हो ही जाता है कि हम कुछ सोचते है लेकिन बाद में भूल जाते है। लेकिन अगर हम लिखकर रख ले तो सबसे बढ़िया रहेगा क्योंकि ऐसा करने से हम वो बात दुबारा आसानी से याद कर सकते है।
    कई बार मैं भी topics के बारे में जब सोचता हूँ तो भूल जाता हूँ और copy पर लिखने का सोचता हूँ तो कई बार time नहीं मिलता क्योंकि copy घर में और मुझे idea बाहर आया, तो ऐसे में Google Keep मेरी बहुत help करता है।
    Drafting कितनी जरूरी है इसपर अपने बहुत ही बढ़िया post लिखी, ड्राफ्टिंग से भी business man सफल बन students को अपने topics में सहूलत मिल जाती है, बहुत ही helpfull article।

    Reply
  4. It is very nice and also very true….. I applied it’s many time in my life and experience also
    ……..and your website is osum and no1 motivational website

    Reply
  5. अमुल जी, बिल्कुल सही कहा आपने। मेरे साथ भी कई बार ऐसा होता है। कुछ आयडिया दिमाग में आती है लेकिन कार्य की व्यस्तता के कारण यदि मैं उन्हें तुरंत लिख नही पाई तो बहुत याद करने पर भी वो बराबर याद नही आती। इसलिए मैं कोशिश करती हू की वो कार्य खत्म होते ही कम से कम मुख्य बिंदुओ को ही सही लिख कर रख लूं। उपयोगी जानकारी।
    आपको एवं आपके पूरे परिवार को दिपावली की असीम शुभकामनाएं।

    Reply
  6. You have given very helpful tips here, many times i have thought to write down lots of things but every time is not being possible but i will try for sure.

    Reply

Leave a Comment