सफल होने के 21 बेहतरीन टिप्स Golden Rules For Success In Life

Golden Rules हमारे जीवन को आसान बना देते हैं। जीवन में सफलता पाने की इच्छा (Desire to succeed in life) रखने वाले किसी व्यक्ति को यदि सफलता के बारे में कुछ गोल्डन टिप्स बता दिए जाये और यदि वह इन नियमों को अपनी लाइफ में प्रयोग करे तो सक्सेस पाना आसान हो जाता है।

मेरा एक दोस्त जिसका नाम प्रतीक है, वह अपने बिज़नेस में अच्छा नहीं कर पा रहा था। कुछ दिनों बाद उसके एक अंकल जो देहली में एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन हैं, उसके घर आये तो दोस्त ने अपनी  problem उन्हें बतायी।

golden rules in hindi
Golden Rules

तब उसके अंकल ने उसे कुछ business tips दिए या कह सकते हैं कि बिज़नेस लाइफ में सक्सेस होने के कुछ golden rules बताये।

मेरे दोस्त ने उन नियमोँ को अपनी लाइफ में apply किया। आज उसका रिजल्ट यह है कि उसका work आजकल बहुत अच्छा चल रहा है और वह बहुत खुश है। अब उसकी लाइफ बहुत आसान हो गई है।

दोस्तों! इसी तरह जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए यदि हमें कुछ golden rules पता चल जाएँ तो सफल होना आसान हो जायेगा।

Golden Tips हमें उस रास्ते की ओर ले जाते हैं जिस पर चलकर हम अपनी मंजिल (target) तक पहुंच सकते हैं।

जीवन में सफल होने के लिए गोल्डन टिप्स
Golden Rules For Success In Life

आइये दोस्तों! आज मैं आपको सफलता के कुछ गोल्डन रूल बताऊंगा जो आपके जीवन को सफलता की ओर ले जाने में आपकी हेल्प करेंगे। कृपया इन success tips को बहुत ध्यान से पढ़िए क्योंकि यह golden tips आपको सफल होने के लिए बहुत जरुरी हैं। आप इन golden rules को अपनाकर अपने जीवन को सफलता की दिशा में ले जा सकते हैं–

1- सफल होने के लिए सबसे पहले यह पता लगाना जरुरी है कि आप जीवन में करना क्या चाहते हैं? अर्थात सबसे पहले आप अपने जीवन का लक्ष्य तय (Goal setting) कर लीजिये।

2- जीवन में जो भी कार्य करें, उसे यदि सही तरीके से करना चाहते हैं तो उसके लिए एक अच्छी योजना जरूर बनायें (Make good planning for success)। बिना योजना के लक्ष्य को सही दिशा नहीं मिल पाती।

3- एक बार में केवल एक लक्ष्य (Goal) ही बनाये और जब तक एक goal को achieve न कर लें तब तक दूसरा न बनायें क्योंकि कई लक्ष्य एक साथ बना लेने से हम confuse हो जायेंगे और कुछ भी प्राप्त नहीं होगा।

4- आपका जो भी Aim या goal हो, उस पर हमेशा focused रहें अपने goal पर फोकस रखने पर आपका मन बेकार के काम में नहीं भटकेगा और आपकी full energy सफलता पाने में काम आएगी।

5- जो भी कार्य करें, उसे करने के लिए Hard work का रास्ता न चुनें बल्कि हमेशा smart work के द्वारा ही खुद को सफलता की ओर ले जाएँ। स्मार्ट वर्क आपका time और energy दोनों बचाएगा।

6- जीवन में सफल होने के लिए जरुरी है कि आप हमेशा अच्छा और सकारात्मक सोचें (Always think good and positive)। positive thoughts में इतनी power होती है कि वह impossible को भी possible कर देती है। So be positive.

7- सही समय में सही अवसर को पहचान (Identify the right opportunity at the right time) लेना एक winner की पहचान होती है। अवसर हमारे चारों तरफ हैं, जरुरत केवल उन्हें पहचानने वाले की है। ध्यान रहे, अवसर दस्तक जरूर देता है, आपको केवल उसका स्वागत करना है।

8- जीवन में पैसा (Money) बहुत जरुरी है लेकिन सबसे जरुरी है जीवन में मिलने वाली खुशियाँ। दोनों में से यदि किसी एक को चुनना है तो Happiness को चुनें क्योकि पैसा भी ख़ुशी पाने के लिए ही कमाया जाता है।

9- प्रकृति का नियम (Rule of nature) है कि जैसा हम देते हैं, वैसा ही हमें प्राप्त होता है अतः जीवन में यदि सम्मान (Respect) पाना चाहते हैं तो सबसे पहले दूसरोँ का सम्मान करना सीखें।

10– पैसा कमाना (money earning) बहुत जरुरी है लेकिन उससे भी जरुरी है पैसे की बचत (money saving) करना ताकि ख़राब समय आने पर किसी के आगे पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़ें। अपनी Monthly earning का कम से कम 10% हर महीने जरूर save करें।

11- हमेशा अच्छा और सच्चा बोलें (Always speak good and true) और बोलने से पहले सोच लें कि आप क्या बोलने जा रहे हैं। ध्यान रखे, कमान से निकला हुआ तीर और मुँह से निकले हुए शब्द कभी बापस नहीं आते।

12- अपने काम और परिवार के बीच हमेशा संतुलन (balance between work and family) बनाये रखें। कार्य और परिवार दोनों बहुत जरुरी हैं लेकिन हम जो भी करते हैं, वह परिवार के लिए ही करते हैं। अतः कार्य महत्वपूर्ण है लेकिन परिवार उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

13- सफल होने के लिए Time की importance को जानना बहुत जरुरी है। कभी भी समय को बर्बाद (time waste) न करें वरना एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा।

14- इस दुनिया का सबसे बड़ा सुख एक स्वस्थ शरीर (Healthy body) का होना है। सोचिये एक कैंसर से ग्रस्त व्यक्ति को दुनिया की सारी दौलत दे दी जाये तो क्या वह खुश रह पायेगा? नहीं!, जबकि एक स्वस्थ व्यक्ति कम पैसे में भी खुश रह सकता है।

15- जीवन में सफल होने के लिए motivation बहुत जरुरी है। आप मोटीवेट होने के लिए जो भी कर सकते हैं, जरूर कीजिये। इसके लिए आप चाहें तो हमारे BLOG के daily reader बन सकते हैं। वादा है आपसे, आपको बेहतरीन motivation मिलेगा।

16- आपका शरीर (Body) वही कार्य करता है जो आपका दिमाग (Mind) उसे आदेश देता है और आपका दिमाग वही सोचता है जो आपका मन (Super mind) उसे सोचने देता है। अतः मन के घोड़ों की लगाम हमेशा अपने हाथ में रखिये।

17- जीवन में हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए (Always learn something new)। परिणाम की चिंता न करके हमेशा अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहिये। जब आपकी skills बढ़ेंगी तो अच्छा Result तो आ ही जायेगा।

18- सफल होने के लिए आप Imagination power का प्रयोग कर सकते हैं। आप जो भी पाना चाहते हैं, उसके बारे में रोज कुछ समय सोचिये, imagine कीजिये कि आपने वह प्राप्त कर लिया है जो आप चाहते हैं। इससे आपके अंदर positive energy बनेगी जो आपको सक्सेस की ओर ले जाएगी।

19- सफलता पाने के रास्ते में यदि आपको कहीं किसी भी प्रकार का डर (Fear) सताता है तो बिना समय गवाएं तुरंत उसका सामना करो और उसपर हमला बोल दो। बस इतना ही करने से वह भाग जायेगा।

20- यदि किसी वजह से आपको असफलता (Failure) का सामना करना पड़ें तो घबराओ मत और न ही गम मानने में टाइम बर्बाद करो। बल्कि तुरंत उन कारणों और कार्यों की लिस्ट बनाओ जिसकी वजह से आप असफल हुए और संकल्प (Resolution) लो कि उन कार्यों को आप फिर कभी नहीं दोहराएंगे।

21- अंत में सबसे सबसे जरुरी बात। आप जिसको भी अपना God मानते हैं, उन पर हमेशा पूर्ण विश्वास (Full confidence) रखो और रोज प्रार्थना के लिए समय दो। प्रार्थना (prayer) में बहुत शक्ति होती है। सही समय पर मन से की गई प्रार्थना आपको एक ऐसी power से जोड़ देती है जो सभी सफलताओं का केंद्र बिंदु है।

“आपको जीवन में मनचाही सफलताएं मिलें। बस यही हमारी दुआएं हैं”– Aapki Safalta

————-*******————

दोस्तों! यह Best Inspirational Golden Rules आपको कैसे लगे? यदि यह Hindi Tips on “Golden Rules For Successful Life” आपको अच्छे लगे तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

36 thoughts on “सफल होने के 21 बेहतरीन टिप्स Golden Rules For Success In Life”

  1. Bhai apne bahut achhe se samjhanya apka bahut bahut dhanyawad 😀 aap bahut achha kaam kar rhe hai aap bhi bahut safal bano bas yahi prarthana hai😊

    Reply
  2. असफलता भी सफलता की सीढ़ी हैं। इसलिए धैर्य बनाये रखें। smart with hard work is the key of success.

    Reply
  3. Nice Article.. Apka blog bohot motivating and inspiring hain.. Mere Khayal se agar Aap ek aur point add karenge toh is Article ko chaar chand lag jagenge.. “Safal vyakti wohi hai jo society ko apna kuch yogdaan de”.. Success kuch pane se jyada kuch dene me hai jaise aap is article ke jariye logo motivate and inspire kr karhe hai..

    Reply
  4. Bahut badhiya likha hai.. Very nice, definitely i will come back…aap thodi aur image use kr sakte ho, baki sab mst hai

    Reply
  5. Thanks Sir!! I’m also a blogger…. But plz write Positivity and negativity because i have Explained these two important things in my post…These two things very important to know for Everyone even He Knows Already but i’ve Explain this properly in better way

    Reply
  6. Ye tips success ke liye sabse achha mana jayega q ki aysi tips hr individual ke life ko behtar or success banata hai.
    Subp , very Good
    success tips

    Reply
  7. Absolutely success has no shortcuts. It is clear from your article that we will be successful through hard work. So, very good article and as I can see comments, Its really motivating people.

    Reply

Leave a Comment