सपने (Dreams) देखना कोई बुरी बात नहीं है। सभी को अच्छे सपने (Good dreams) देखने चाहिए। हमारे सपने ही तो हमें कुछ करने को प्रेरित करते हैं।
हमारे सपने ही तो हैं जो हमें सफल (success) बना सकते हैं। बिना सपने देखे तो कोई काम अपने परिणाम तक पहुंचेगा ही नहीं।

बस परेशानी तब आती है जब हम सपने देखते तो बहुत बड़े हैं लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास (effort) बहुत छोटे करते हैं। इससे भी बड़ी परेशानी (Big problem) तो तब आती है जब हम सपने देखते तो हैं लेकिन उसे हकीकत में बदलने के लिए हम कोई प्रयास करते ही नहीं है।
अधिकतर लोग अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रयास तो करते हैं लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसके कारण वह अपने सपने को हकीकत (Reality) में बदलने से पहले ही छोड़ देते हैं और असफल (Failure) हो जाते हैं जैसे सपने हकीकत में बदलते समय–
1- जीवन में कुछ परेशानियों (problems) का आ जाना।
2- अपनी शक्ति (power) से बड़े सपने को पूरा करने की कोशिश करना।
3- सपने को पूरा करते समय उसमे मन न लगना (Not positive feeling)।
4- उस सपने को पूरा करने के लिए सही योजना (Right planning) न बनाना। और
5- सपने पूरा करते समय कुछ गलतियों (Mistakes) का हो जाना।
यह सभी बातें हमारे सपनों को तोड़ सकती हैं और हमें विफल बना सकती हैं। अधिकतर लोग इन्हीं कारणों से सपने देखने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं।
दोस्तों, आज हम 5th point पर ध्यान देंगे और इसी के बारे में चर्चा करेंगे अर्थात आज मैं आपको बताऊंगा कि सपने देखिये और उसे पूरा करने की कोशिश भी कीजिये। लेकिन यदि सपनों को पूरा करते समय हमसे कुछ गलतियां हो जाये तो क्या करना चाहिए???
मनुष्य का जीवन चुनौतियों (challenges) से भरा हुआ होता है। अधिकतर लोग अपने जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं। इसी अच्छा करने की इच्छा के कारण लोग सपने (Dream) देखते हैं और उसे पूरा करने में लग जाते हैं।
लेकिन जीत की राह (Way to victory) में चलते हुए एक समय ऐसा आता है जब हमसे कुछ Mistakes हो जाती हैं और हम अपनेआप को बहुत बेकार समझने लगते हैं।
खुद को बेकार समझने के कारण ही हमारा self confidence कही खो जाता है और हम Failure की ओर बढ़ने लग जाते हैं जो की गलत है।
दोस्तों, यहाँ मैं आपको एक बात बता दूँ कि सफलता की राह (Way to success) में गलतियां होना कोई बुरी बात नहीं है। इस दुनिया में शायद ही कोई इंसान होगा जिसने कभी कोई गलती न की हो।
यहाँ सबसे बड़ी बात यह भी है कि अधिकतर यह देखा गया है कि जो इंसान जितना ज्यादा सफल होता है वह उतनी ज्यादा Mistakes भी करता है।
अतः यह बात दिमाग से निकाल दीजिये कि अधिक सफल लोग (Successful people) गलतियां नहीं करते हैं और हमसे यदि गलतियां हो जाएं तो इसका मतलब है कि हम असफल हो जायेंगे।
दोस्तों! जब सपने देखोगे तो उसे पूरा करने की कोशिश भी करोगे और जब सपने पूरे करने की कोशिश करोगे तो गलतियां (Mistakes) तो होनी ही हैं। यह बात निश्चित है।
अब मैं आपको यह बताने की कोशिश करता हूँ कि यदि आपसे गलतियां हो रही हैं तो क्या करें? इन्हें कैसे सुधारें?
और गलतियां न हों या कम हों, इसके लिए क्या किया जा सकता है??
कृपया बताये गए points को ध्यान से पढ़ें और पूरी कोशिश करें कि वह आपके जीवन (Life) में उतर सकें ताकि आपको कोई भी चीज या व्यक्ति सफल होने से न रोक पाए–
1- सफलता की राह (Way of success) में यदि कोई गलती हो भी जाये तो सबसे पहले देखें कि वह किस प्रकार की गलती है? क्या वह गलती किसी व्यक्ति की वजह से हुई है या उसकी वजह पूर्ण रूप से आप ही है? उस गलती का कारण क्या है? वह गलती कितनी बड़ी है? और उसे किया ही क्यों गया?
2- आप एक डायरी लीजिये और उसमें अपनी गलतियों को नोट कीजिये। होता क्या है कि व्यक्ति से गलती हो जाती है तब तो वह बहुत दुखी होता है लेकिन दो या तीन दिन में ही उसे भुला देता है। अतः उसे भूलना नहीं है बल्कि उसे एक डायरी में लिख लेना है ताकि वह याद रहे और उसे दोहराया न जा सके।
3- यदि आपसे गलती (Mistake) हो गयी है तो उसकी जिम्मेदारी खुद लें (Take Responsibility)। ऐसा न हो कि गलती आपसे हुई है और आप दोष किसी और को दे रहे हैं। इससे वह गलती बार बार होगी और कभी दूर नहीं हो पायेगी। आप सोचें कि आपसे यह गलती क्यों हुई। खुद की कमी और खुद की गलती का एहसास करें ताकि आप आगे उस गलती को न दोहराएं।
4- भूल किसी से भी हो सकती है, आपसे, मुझसे या किसी से भी। यदि गलती हो गई है तो उसे स्वीकार करें। सबसे बड़ी बात आपके द्वारा की गयी गलती को चेक करके उससे आप सीख (Lesson) लें। क्योंकि यदि आप उस गलती से सीखते हैं तो उसका फायदा बहुत मिलता है। साथ ही साथ उसे न दोहराने का संकल्प (promise) भी लें।
5- अगर गलती हो गयी है तो कोई बात नहीं, सभी से गलतियां हो ही जाती हैं। यह एक नॉर्मल बात है। लेकिन अब आपको सचेत रहना है। गलतियां होना गलत नहीं है लेकिन गलतियों को दोहराना बिलकुल गलत है।
6- गलती होने के बाद आपको अपने कार्यों के प्रति भी सचेत रहना होगा। सचेत रहने से आप न तो उस गलती को दोहराएंगे बल्कि नई गलतियों को करने से भी बच सकेंगे।
7- अब मैं आपको एक बहुत महत्वपूर्ण बात बताने जा रहा हूँ। वह यह है कि जैसे ही कोई गलती हो तो उसे तुरंत स्वीकार करें, खुद की जिम्मेदार लें और तुरंत ही उसे सुधारने में बिलकुल भी देरी न करें और उस गलती सुधारने में कोई भी कसर बाकि न छोड़ें।
————-*******————
दोस्तों! यह Best Self Improvement Article आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “How To Remove Mistakes at Work“ आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– aapkisafalta@gmail.com यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
Very nice Amul sharma ji. I can follow this practical tips in our life. thanks again.
Your this articals is very good for success in life.
Excellent motivational post . A complete guide of successful person.
Sir sabse muskil yahi hai ki ham Jo karte hai usme Kai bar ham ye pahchan nahi pate hai apni galtiyo ko lekar aur way of victory me kabhi kabhi etni ghor nirasha lagti hai ki yeh rah ko hi chhod de, easi paristhitiyo me kya kare?
Bhot badiya likha h apne
Hello sir pehle to thank you so much for this beautiful artical kyuki agr aj me apka ye artical nahi padta to shyd me bahut jo mistake kar raha tha use wese hi karta rehta lekin is artical ne bilkul meri life ko At it is rakh diya he thank you so much again sir ab me list banakar apni galtiyo ko sudhar skta ho