Short Term Investment Plans कम समय में निवेश के 5 तरीके

Short Term Investment Plans के बारे में आजकल लोगों को जागरुक (aware) होना बहुत जरुरी हो गया है।

पैसा एक ऐसी चीज है जिसे कभी भी Free नहीं रहने देना चाहिए अर्थात Money को कभी भी घर में न रखे रहने दें, उसे हमेशा कहीं भी अच्छी जगह Invest कर देना चाहिए ताकि वह बढ़ता रहे।

short term investment plans hindi
Short Term Investment Plans

दोस्तों! समय (Time) के हिसाब से Investment दो प्रकार के होते हैं–

1- Long Term Investment

2- Short Term Investment

अधिक समय के निवेश के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ जाएँ-  Long Term Investment Plans

ज्यादातर लोग प्रश्न पूछते कि शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट क्या होता है? (What is Short Term Investment)

आइये यह हम आपको बताते हैं–

शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट क्या होता है?

(What is Short Term Investment)

शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट में हम अपने पैसे को कम समय के लिए (Invested for a shorter period) कहीं निवेश करते हैं। इसके द्वारा हम अपने शार्ट टर्म उद्देश्यों (Short term objectives) को पूरा करते हैं।

मान लिया आप कुछ महीनों या एक-दो या तीन साल के लिए अपना पैसा कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं ताकि आप अपने कम समय के उद्देश्यों को पूरा कर सकें, इसे ही Short Term Investment कहते हैं।

शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट करते समय सबसे Important यह है कि इंडिया में इस तरह के इन्वेस्टमेंट कम रिस्क (Low Risk) के होते हैं और साथ उनसे मिलने वाले रिटर्न भी बहुत कम (Less Return) होते हैं।

शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के Highlights इस प्रकार हैं–

1- यह Low Risk Investment होते हैं।

2- यह कम समय (Short term) के लिए निवेश किये जाते हैं।

3- शार्ट टर्म में कम रिटर्न (Less Return) मिलता है।

4- यह शार्ट टर्म उद्देश्यों (Short term objectives) को पूरा करते हैं।

5- शार्ट टर्म में कम पैसा इन्वेस्ट (Low Investment amount) किया जा सकता है।

यदि आपके पास Save किया हुआ पैसा है और यदि आपने उसे कहीं भी Invest नहीं किया है तो यह Short term investment Article आपके लिए ही है।

Best Short Term Investment Plans In India

आइये जानते हैं कि Bharat में सबसे अच्छे इंवेस्टमेंट प्लान्स कौन से हैं (Best Short Term Investment Options in India)–

1- बचत बैंक खाता (Saving Bank Account)–

यह Short Term Investment का सबसे सरल तरीका है। कोई भी व्यक्ति, जो कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है, उसके लिए यह सबसे अच्छा Short term investment plan है।

Saving Bank Account में Zero Risk होता है लेकिन साथ ही इसमें मिलने वाला रिटर्न या Interest 3.5% से 6% तक होता है। अलग अलग Banks में मिलने वाला return अलग अलग होता है।

यदि आप saving bank account खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देख लें कि कौन सा बैंक अच्छा रिटर्न दे रहा है।

2- R.D. अकाउंट खोलें (Recurring Deposit Account)–

यदि आप प्रत्येक महीने कुछ पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा Short Term Investment Option है। अपना Recurring Deposit Account आप Post Office और Banks दोनों में open करवा सकते हैं।

यह भी Low Risk और Less Return इन्वेस्टमेंट प्लान है। यह एक Safe Investment Plan है। अलग अलग Banks में मिलने वाला Interest अलग अलग होता है।

यदि आप Recurring Deposit Account खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देख लें कि कौन सा बैंक अच्छा रिटर्न दे रहा है।

3- F.D. अकाउंट खोलें (Fix Deposit Account)–

यदि आपके पास एक बड़ा अमाउंट है या आप एक बार में ही अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए Best Short Term Investment Option है।

Fix Deposit Account भी आप Post Office और Banks दोनों में open करवा सकते हैं। अलग अलग Banks में मिलने वाला Interest अलग अलग होता है।

यदि आप शार्ट टर्म के लिए Fix Deposit Account खोलते हैं तो इसका सबसे बड़ा drawback इस Maturity पर लगने वाला Tax होता है।

4- Mutual Fund में निवेश (Short Term Mutual Funds)–

यदि आप Investment करते समय थोड़ा रिस्क लेना चाहते हैं और High Return चाहते हैं तो आपके लिए Short Term Mutual Funds में निवेश करना सबसे अच्छा रहेगा।

यहाँ दो तरह के Mutual Fund होते हैं– Debt Mutual Funds और Equity Mutual Funds….यदि आप शार्ट टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो आपको Debt Mutual Funds में निवेश करना चाहिए।

भारत में बहुत से Debt Mutual Funds हैं। किसी अच्छे Debt Mutual Fund में आप Moderate Risk के साथ इन्वेस्ट कर सकते हैं।

5- स्टॉक मार्केट में निवेश (Stock Market Short Term Investment)–

यदि आप High Risk लेने में रूचि रखते हैं ताकि High Return प्राप्त कर सकें तो आपके लिए Stock Market में निवेश करना सबसे अच्छा रहेगा।

Stock Market में निवेश करने के लिए आपको Stock Market के बारे में अच्छी नॉलेज रखनी होगी। यहाँ आप कम समय में बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास Demat Account का होना जरुरी होता है। किसी अच्छे Broker से मिलकर भी आप Stock Market में Invest कर सकते हैं।

————-*******————

दोस्तों! यह Short Term Investment Plans In Hindi आपको कैसे लगे? यदि यह Hindi Article on “Best Short Term Investment plans in India आपको अच्छा लगा तो आप इन हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

3 thoughts on “Short Term Investment Plans कम समय में निवेश के 5 तरीके”

Leave a Comment