Poem On Nature In Hindi | प्रकृति के बारे में हिंदी कविता

प्रकृति पर कविता (Poem on Nature) लिखने का मेरा मकसद आपको उसकी सुंदरता (Beauty) से परिचित करना है।

प्रकृति की सुंदरता के बारे में यह कविता (Poem about Nature Beauty) लिखने से पहले मेरे मन में कुछ विचार आये। मैंने सोचा कि हमारे चारों ओर फैली हुई प्रकृति की सुंदरता (Beauty of Nature) हमें बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर देती है।

poem on nature in hindi
Poem On Nature

क्योंकि इस सुंदरता में मन को मोह लेने वाले ऐसे चित्र हैं जिन्हें हम देख लेने के बाद आनंदित हो जाते हैं। बहुत कुछ होता है हमारे पास उस सुंदरता के बारे में बताने के लिए, लेकिन जब हमें कोई यह कह दे कि आप Nature की उस सुंदरता के बारे में कुछ बताइये जो आपने देखी थी।

ऐसी स्थिति में यदि हम कितना भी शब्दों में उसकी सुंदरता का बखान कर लें लेकिन बाद में मन सोचेगा कि बहुत कुछ ऐसा रह गया बताने के लिए जो मैं बताना तो चाहता तो था लेकिन उस सुंदरता के बारे में बताने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं थे।

अर्थात प्रकृति की सुंदरता (Poem about Nature Beauty in Hindi) को जितना अनुभव किया जा सकता है उतना उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है क्योंकि प्रकृति की सुंदरता (Poem on Nature in Hindi) इतनी मनमोहक होती है जिसको पूर्ण रूप से बताने के लिए आज तक शब्द बने ही नहीं है।

उदाहरण के लिए, यदि आपसे कहा जाये कि आप सुबह को आती हुई सूर्य की किरणों की मनमोहक झिलमिलाहट को शब्दों में बयां करो तो आप पाएंगे कि उस मनमोहक झिलमिलाहट को आप कितना भी शब्दों में किसी को बता दें लेकिन फिर भी आपका मन कहेगा कि बताने में कुछ कमी रह गयी।

यहाँ एक बात यह भी है कि प्रकृति जहाँ एक ओर बहुत सुन्दर अनुभव देती है वहीँ कभी कभी वह हमें डरा भी देती है। उदाहरण के लिए, जहाँ आसमान में रुई की तरह सफेद बादल हमें बहुत सुन्दर लगते हैं वहीँ बहुत तेज गड़गड़ाहट के साथ आये हुए काले बादल हमें डरा भी देते हैं।

प्रकृति एक है लेकिन इसके रूप अनेक हैं और इसके सभी रूप हमें कुछ सिखाते हैं। आइये आज मैं आपको प्रकृति पर एक कविता (Poem on Nature) बताता हूँ जो आपको बहुत अच्छा अनुभव कराएगी।

लेकिन यह तभी होगा जब हिंदी कविता (Poem on Nature in Hindi) को पढ़ते समय आप उसे महसूस भी कर रहे होंगे।

यह Poem about Nature Beauty आपको बहुत कुछ सिखाएगी। कृपया इस Poem on Nature को बहुत ध्यान से पढ़िए और उसके रूप को महसूस कीजिये–

प्रकृति से जुड़ो (प्रकृति पर कविता)

Poem On Nature In Hindi

सूर्योदय का वो मदमस्त नजारा,
नीले आसमान में लाल रंग भर आता है.
जब पेड़ के पत्तों से छन के किरणें आती है,
घर के आँगन में मचलती हुई खेल खेलती हैं.
ऐसा लगता है जैसे वो कुछ कहना चाहती हैं,
पेड़ की ऊँची डाली पे बैठी चिड़िया गाती है.
चिड़ियों की चहचहाहट,
सबके चेहरे पे मुस्कुराहट लाती है.
खुश रहो और खुशी का संदेश दो,
ये अपनी प्रकृति है, इस प्रकृति से जुड़ो.
————-*******————
बगीचे के मुरझाए फूल खिल उठे है,
उड़ती हुई चिड़ियाओं के कुछ पंख गिर पड़े है.
जंगल के उस पार से,
झरने के गिरने की आवाज आती है.
पानी की बूंदों को छूके,
जिंदगी महकती है, जिंदगी मुस्काती है.
दूर से आते काले बादलों की तेज गड़गड़ाहट,
सबके चहरे पे घबराहट लाती है.
डर का सामना करो और इससे जूझो,
ये अपनी प्रकृति है, इस प्रकृति से जुड़ो.
————-*******————
किसी जलते रेगिस्तान की गर्म हवाएँ,
किसी शीत प्रदेश की बर्फीली घटाएँ,
वहां के जलजीवन पे असर दिखाती हैं.
समंदर की लहराती हुई लहरें, 
हमारे मन के हर कोने को नहला जाती हैं.
कभी समंदर की लहरों की कड़वाहट,
सुनामी बन के हमें दर्द दे जाती है.
दर्द का सामना करो और जीवन को फिर बुनों,
बदलाव को देखो और इसे महसूस करो,
ये अपनी प्रकृति है, इस प्रकति से जुड़ो.
————-*******————
गांव से शहर तक की आज की आवाजाही में,
जिंदगी लगी पड़ी है पैसों की कमाई में,
भूल गये है हम कि
आज भी खेतों में वहीं फसलें लहराती है.
जिनसे भूख मिटती है,
जो हमारे थाली में भोजन बनके आती है.
बंजर भूमि की छटपटाहट,
हमको आज भी बुलावा भिजवाती है.
कि तुम आओ मुझसे फिर सोना उपजो,
ये अपनी प्रकृति है, इस प्रकृति से जुड़ो.
————-*******————

By- Raj Kumar Yadav

Email : [email protected]

प्रकृति पर कविता (Poem On Nature) “प्रकृति से जुड़ो” यह कविता (Poem About Nature Beauty In Hindi) हमें राज कुमार यादव जी ने भेजी है जो गोपालगंज, बिहार से हैं। राज जी को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है। राज कुमार जी का बहुत बहुत धन्यवाद ! हम राज कुमार जी को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है।

————-*******————
दोस्तों! यह Best Poem On Nature In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Poem on “Poem About Nature Beauty” आपको अच्छी लगी तो आप इन हिंदी कविता को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

3 thoughts on “Poem On Nature In Hindi | प्रकृति के बारे में हिंदी कविता”

Leave a Comment