स्टूडेंट के लिए स्टडी मोटिवेशन | Motivation For Study

Study Motivation For Students

Motivation For Study :- आओ दोस्त आओ! मुझे मालूम था कि आप जरूर आओगे। मुझे मालूम है आप कुछ बनना चाहते हो, दुनिया में नाम कमाना चाहते हो।

टॉप करने का सपना (Dream) आपके आखों में है, IAS बनने की बहुत इच्छा है आपकी। लेकिन आपकी समस्या वही घिसी पुरानी है कि क्या करें पढाई में मन नहीं लगता।

motivation for study hindi
Motivation For Study

क्यों नहीं लगता भाई? जब सपने तुम्हारे है तो उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी भी तुम्हारी ही है।

जब टॉप तुम्हें करना है तो कोई दूसरा पढाई थोड़े ही करेगा। करना तो तुम्हें ही होगा दोस्त।

अभी समय है, जाग जाओ वरना टॉप तो किसी को करना ही है। अगर कोई और टॉप कर सकता है तो आप क्यों नहीं?

टॉप करने वाला भी एक इंसान ही होता है और आपको खुश (Happy) होना चाहिए कि आप भी एक इंसान हो। जब कोई दूसरा मन लगाकर पढ़ सकता है तो आप यह क्यों नहीं कर सकते?

ओह! यह जो आपके पास खिलौना है जिसका नाम मोबाइल है, शायद यह ही आपकी पढाई में बहुत बड़ी बाधा है।

देखो! अगर कुछ अच्छा करना चाहते हो तो इसके साथ तब रहो जब इसकी जरुरत हो वरना छुओ भी मत इसे।

आप क्या सोचते हो, टॉपर मोबाइल नहीं चलाता होगा। चलाता है भाई वह भी मोबाइल चलाता है, और तो और दुनिया के हर सफल इंसान (Successful Person) के पास मोबाइल है।

लेकिन वह इसे ऐसे फालतू की चीजें देखने में अपना समय बर्बाद (Time Waste) नहीं करते बल्कि जब भी मोबाइल का यूज़ करते हैं तो केवल पढाई के लिए और मोटिवेशन के लिए (Motivation For Study)। अगर वह यह कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं?

अगर मोबाइल हाथ में आते ही अपने आप आपकी उँगलियाँ Face Book, Whats App या गेम खेलने के लिए चल जाती हैं तो छोड़ दो मोबाइल को।

सुनो! यह दुनिया बड़ी अजीब है वह केवल रिजल्ट देखती है। कम मार्क्स आ जाएँ तो हंसी बनाने वालों की कमी नहीं होती।

एक बात दिमाग में भर लो, जिस समय कोई फेल होता है या कम मार्क्स आते हैं तो दुनिया केवल उस पर नहीं हंसती जिसके मार्क्स कम आये हैं बल्कि यह दुनिया उसके माँ बाप की भी मजाक बनाती है, उसके टीचर्स की और उसके परिवार की भी मजाक बनाई जाती है।

तो क्या तुम अपने माँ बाप, परिवार और टीचर की मजाक बनवाना चाहते हो?

सुनो भाई सुनो! ऐसा कभी मत होने देना। आपसे बहुत उम्मीद लगा रखी हैं आपके माँ बाप ने। बहुत मेहनत करते हैं वह आपके लिए।

क्या आप ऐसे ही उनकी मजाक बनने दोगे? क्या होगा उनकी उम्मीदों का? जागो भाई जागो और लग जाओ आज से ही पढाई में।

आज ही एक टाइम टेबल बनाओ और पढाई शुरू करो। ओह! यह क्या कह दिया मैंने। टाइम टेबल का नाम ले दिया। वो तो आप इस साल कम से कम 10 बार बना चुके हो और हमेशा सोचते हो कि इसे कल से फॉलो करूँगा, सोमवार से पढाई शुरू करूँगा या एक तारीख से पढाई करूँगा।

लेकिन पढ़ने का समय और उस टाइम टेबल फॉलो करने का समय कभी नहीं आया। आखिर क्या सोच रखा है तुमने?

तुमसे अच्छे तो जानवर हैं जो हर काम सही समय पर पूरा करते हैं वो भी प्राकृतिक रूप से, दिमाग नहीं हैं उनमे।

और आप दिमाग वाले एक स्वस्थ इंसान हो फिर भी अपने सपनों को मार देने में लगे हुए हो।

सुनों! एक कड़वी बात सुनों! अगर यह सोच रखा है न कि तुम्हारे बाप के पास बहुत पैसा है तो भाई अगर तुम असफल हो गए तो तुम्हारी जिंदगी तो उन पैसों से कट जाएगी जो तुम्हारे बाप ने कमाए हैं।

लेकिन दुनिया मजाक के साथ यह कहेगी कि देखो! यह है वो व्यक्ति जो खुद तो जिंदगी में कुछ न कर सका और अपने बाप के पैसे (Money) से जिंदगी जी रहा है।

मेरे हिसाब से धिक्कार है ऐसे व्यक्ति पर जो भविष्य में ऐसे शब्द सुनेगा।

और हाँ! अगर काट भी ली अपनी जिंदगी बाप के पैसों से, खर्च कर भी दिए उनके सब पैसे तो अपने बच्चो को क्या देकर इस दुनिया से जाओगे? ऐसे ही छोड़ जाओगे उन्हें खाली हाथ? कौन जिम्मेदार होगा इसका? आप होंगे आप!

और यदि आपके पिता के पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तब तो तुम्हें पढ़ना ही होगा। इसके अलावा अपने सपनों को पूरा करने का कोई और तरीका है ही नहीं आपके पास।

अब भी समय है, जाग जाओ और निर्णय (Decision) भी आपके हाथ में है कि कैसी लाइफ जीना चाहते हो।

आज से ही पढाई को टालना छोड़ दो और छोड़ दो यह कहना कि पढाई में मन नहीं लगता।

आपके साथ समस्या यह है कि आप पढाई करने को अपना लक्ष्य समझ बैठे हो। स्टडी कोई Goal नहीं हो सकती, वह तो आपके Goal तक आपको पहुंचने का एक रास्ता है।

जिस दिन आपने यह रास्ता सही तरीके से पार कर लिया, फिर तो आपको अपनी मंजिल मिल जाएगी। फिर कोई न कहेगा पढ़ने को। लेकिन तब तक तो आपको पढ़ना ही होगा।

अपने सपनों के खातिर पढ़ो, अपने माँ अपने पिता के खातिर पढ़ो। अपनी इज्जत के खातिर पढ़ो।

उसकी वजह से पढ़ो जिसे तुम चाहते/चाहती हो। जिससे तुम प्यार (Love) करते हो और जिसको जीवन साथी बनाने का तुमने सपना देखा है। नहीं पढोगे तो उसको खुशियां कैसे दोगे?

वो लड़की/लड़का जो तुमसे कह गयी थी कि तुमसे जीवन में कुछ न होगा, कम से कम उसको तो जबाब दो और पढ़कर दिखाओ कि आप वह सब कुछ का सकते हो जो आप ठान लेते हो।

कुछ न हो तो अपने उस दुश्मन के लिए पढ़ो जो आपको जीवन में नीचा देखना चाहता है। आप पढ़ो और उसको मुँह तोड़ जबाब दो।

पढ़ो जी पढ़ो, बाद में असफल हो गए तो किस्मत को दोष मत देना, ईश्वर को दोष मत देना।

पढ़ना शुरू तो करो मन लग जायेगा। अगर समस्या आये तो समय समय पर मोटिवेशन लेते रहना। क्योंकि पढाई के लिए मोटिवेशन  (Motivation For Study) बहुत जरूरी होता है।

और ज्यादा समस्या हो तो मुझे E. Mail कर देना। पूरी कोशिश करूँगा आपकी हर संभव सहायता करने की। बस आप पढ़ो तो सही।

पढ़ लो तो सोने से निखर जाओगे वरना रेत की तरह बिखर जाओगे।

अरे! बैठे कैसे हो? यह सपने पूरे करने का समय है। पढ़ाई कैसे की जाए? यह सोचने का समय है। यह पढ़ने का समय है। जाओ और अभी से पढ़ो और जाते जाते यह लाइनें भी पढ़ते जाना–(Motivation For Study)

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

———–*******———-

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो,

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम,

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

इस मोटिवेशनल कविता को भी जरूर पढ़िए–

मैं जरूर जीतूंगा | Best Poem In Hindi

————-*******————

दोस्तों! यह Best Speech On Motivation For Study In Hindi आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech on “Study Motivation For Students” आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

14 thoughts on “स्टूडेंट के लिए स्टडी मोटिवेशन | Motivation For Study”

  1. आपकी मोटिवेशनल स्पीच स्टुडेंट्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित होगी। Nice Motivation

    Reply
    • Kailash ji, Accha laga ki aapko yeh speech pasand aayi….Jald hi ham ek youtube channel start karenge isliye aap hamare Blog ka content Use na kare…..

      Reply
  2. Positivebate,

    बहुत ही खुबसूरत,मोट‍िवेशनल पोस्‍ट ल‍िखी है आपने धन्‍यवाद आपका.

    Reply
    • Dear Ilyas ji, Kripya mere speech ka Use na kare kyoki me ek youtube channel create karne ja raha hu……Aap apna kuch Unique share kijiye…….

      Reply
    • Bhaut gehra talmel hai mere Bhai, Mene college life me kai Student dekhe hain jinhone keval apne Pyar ke khatir hi “TOP” kar liya…….kyoki vaha se unhe Positive Motivation mila…….

      Reply

Leave a Comment