व्यक्तित्व विकास के 15 सूत्र | Personality Development In Hindi

छोटी-छोटी बातें (Little things) हमारे जीवन में बहुत मायने रखती हैं। कुछ बातें होती तो छोटी हैं लेकिन उनसे होने वाला लाभ (Profit) या  हानि (Loss) बहुत बड़े होते हैं। Personality Development के लिए हमें छोटी छोटी बातों को सीखना होता है।

यही छोटी बातें यदि Positive हों तो आपको एक बहुत बड़ी सफलता (Big success) की ओर ले जाती हैं और यदि Negative हों तो आपको आपके रास्ते (Path) से भटका देती हैं।

यदि आप चाहते हैं कि आपको सफलता मिले, आदर मिले, हर कोई आपको पसंद करे तो Personality Development से सम्बंधित कुछ छोटी लेकिन बड़े काम की बातों को आपको अपनी आदत में डालना होगा।

जीवन में छोटी छोटी अच्छी आदतें ही हमारे संपूर्ण Personality Development का हिस्सा होती हैं। यह आसान होती हैं लेकिन इनके परिणाम बहुत बड़े होते हैं।

दोस्तों! आज मैं आपको जीवन की कुछ छोटी-छोटी युक्तियों (Life Tips) के बारे में बताना चाहता हूँ जिन्हें अपनाकर आपके जीवन के रास्ते (Way of life) सफलता के लिए खुल जायेंगे।

व्यक्तित्व विकास के 15 सूत्र

Best Tips For Personality Development

यह कुछ ऐसे Instructions हैं जो आपके जीवन को खुशहाल (Joyful) बना सकते हैं। कृपया आप इन Tips and tricks को ध्यान से पढ़िए और अपनी Life में इन्हें Try जरूर करें–

1- Goals जरूर बनाये

जीवन (Life) में हमेशा एक लक्ष्य (Target) जरूर रखें। बिना लक्ष्य (Goal) का जीवन एक ट्रेन की तरह है जिसमे आप सवार तो हैं लेकिन जाना कहाँ है, यह नहीं पता।

2- Willpower मजबूत करें

जीवन में सफलता (Success) को पाने के लिए इच्छाशक्ति (Will Power) का होना बहुत जरुरी है। आपकी इच्छाशक्ति (Will Power) सफलता के रास्ते (Way of success) में मिलने वाले पत्थरों (परेशानियों) को चकनाचूर कर देती है।

3- असफलता से सबक लें

असफलता (Failure) कोई गलत चीज नहीं है। असफलता (Failure) से ही सफलता (Success) का जन्म होता है। बस आपको असफलता से सबक लेना सीखना (Learning lessons) होगा।

4- सपने जरूर देखें

सफल होना है तो सपने (Dream) देखना शुरु कर दीजिए। सपने देखना (Dreams) ही सफलता की शुरुआत होती है। जब आप सपने देखेंगे तभी उन्हें पूरा करने के लिए एक्शन लेंगे। सपने ऐसे देखें जो Reality में बदले जा सकते हों।

5- अवसर को पहचानना सीखें

अवसर (Opportunities) सभी के जीवन में आते हैं। आपको केवल अवसर (Opportunity) को पहचानने की योग्यता (Ability) का Development करना होगा।

6- Problems को Challenge मानें

सफलता के रास्ते में पड़ने वाली परेशानियों (Problems) को एक चुनौती (Challenge) के रूप में लीजिए। इनको अपनी इच्छाशक्ति (Will Power) से दूर कीजिए और विजेता (Winner) बन जाइये।

7- अच्छी आदतें डालें

अच्छी आदतों (Good Habits) को Develop कीजिए। आपकी अच्छी आदतें ही आपको महान सफलता (Great Success) की ओर ले जाएंगी।

8- दूसरों को Respect दीजिए

दूसरों को आदर (Respect) दीजिए, बदले में आपको भी आदर (Respect) जरूर मिलेगा। अपने बनाये प्रत्येक रिश्ते (Relation) को आदर दीजिये।

9- Self Respect भी करें

खुद का आदर (Self Respect) कीजिये। यदि आप स्वयं को आदर (Self Respect) नहीं दे सकते तो दूसरों को भी आदर नहीं दे पाएंगे। खुद का आदर करने से आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और आपकी Productivity भी बढ़ेगी।

10- बिना Planning के कोई कार्य न करें

बिना योजना (Planning) बनाये कोई भी कार्य (Work) मत कीजिए। याद रखिए कि एक अच्छी योजना (Good planning) आपकी सफलता की गारंटी (Success guarantee) को बढ़ा देती है। प्रत्येक कार्य के लिए एक योजना (Plan) जरूर बनाइये।

11- बुरी घटनाओं को भूल जाइये

अच्छी घटनाओं (Good events) को हमेशा याद रखिये और बुरी घटनाओं (Bad events) को हमेशा के लिए भूल (Forget) जाइये। बुरी घटनाओं को याद रखने से Life में नुकसान के अलावा फायदा कुछ भी नहीं है। इन दोनों योग्यताओं (Abilities) (क्या याद रखना है? और क्या भूल जाना है?) को हमेशा बढ़ाते रहें।

12- Imagination Power को मजबूत बनाइये

अपनी कल्पना शक्ति (Imaginations) को अधिक से अधिक मजबूत (Strong) बनाइये। हमेशा सफल होने की कल्पना (Imagine) कीजिए। आपकी कल्पना शक्ति (Imagine power) जितनी मजबूत होगी, सफलता आपके उतनी ही करीब आयेगी।

13- Self suggestion को रोज सुबह बोलिए

“I am the Best”, “I am the Winner”, “I will be a Successful person” आदि शब्दों को रोज सुबह और शाम (Every morning and evening) बार-बार दोहराइए और इससे होने वाले जादू (Magic) को अपने जीवन में महसूस कीजिए।

14- Positive Thinking रखिये

अपनी सोच हमेशा सकारात्मक (Think Positive) रखिये। सकारात्मक सोच (Positive Thinking) से बड़े से बड़े लक्ष्यों (Target) को आसानी से पाया जा सकता है।

15- हमेशा अच्छा बोलो

जब भी बोलें या किसी से भी बोलें, हमेशा सकारात्मक शब्दों (Positive Words) का प्रयोग कीजिए। सकारात्मक शब्दों का जादू (The magic of Positive Words) हर किसी को मंत्रमुग्ध (Charmed) कर देता है। आपका हर जगह स्वागत (Welcome) होगा।

————-*******————

दोस्तों! यह Best Tips For Personality Development in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह “Life Tips for Success” से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप इस Hindi Article को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Motivational Poem, Quotes in Hindi, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks !

13 thoughts on “व्यक्तित्व विकास के 15 सूत्र | Personality Development In Hindi”

  1. Muje logo ke beech rahna pasand h, lakin muje Jane me hichkichat hoti h
    Kuki me goggles pahenti hu
    Or muje goggles pasand nhi h
    Log kya sochenge ye soch kar ruk jati hu

    Reply
  2. मै जानना चाहता हू की क्या हमारी सोच हम पर निर्भर करती है के हम क्या सोचे,
    हमारी अच्छी बुरी सोच क्या हमारी मर्जी से आती है या अपने आप हम कुछ भी सोचने लगते है, भुत अथवा भविष्य के बातो को सोचना क्या हमारी वश में होता है या कोई घटना के अनुसार अपने आप आती है,
    कृपया इस समंध में कोई लेख हो तो बताये हमें इंतजार रहेगा
    धन्यवाद

    Reply
  3. Sir mene life me phli bar aek Target bnaya aur uske liye hard work Kiya aur mera Target Pura ho gya, is doran mujhe Nye experience Mile,thinking change Hui, confidence bhi Mila.
    Ab Meri family aesa sochti h ki mene success hasil kr li ,but mujhe aesa nhi lgta
    Aur me kuchh krne ke liye Target bnana chahta hu lekin mere samne koi Target aane se phle mujhe vhm aata h ki mene success prapt kr li aur phir aals aa jata h,aur future ke liye koi planning nhi ho pati h.
    Sir please mujhe iska koi solution btaye

    Reply
    • Sachin bhai, jis insan ke paas koi target nahi hai veh jinda hote hue bhi mara hua hi hota hai…….jab aapko ek target mil gaya to dusre ke liye aage bado………socho ishvar ne aapko koi target pura karne ke sabhi resources diye hain, iska means vo chhata hai ki ab aap apne liye na sahi to dusro ki help ke liye kuch bada karo…….to aaj hi next target fir karo…….NOW

      Reply
  4. Sir kisi se jab my bat Karta hu to koi mere bat Par dhayan nahi dete hai My kya karu kuchh samaj me nahi aata hai ha par My gussa Jada karta hu

    Reply
    • Aap gussa tyag dijiye….baat veh kijiye jisme bajan ho aur log sunna chahe….sath ki is post ki tips ko apne jeevan me follow kijiye….

      Reply
  5. सर ..
    मैं एक 19 वर्षीय दुबला पतला लड़का हूँ , मुझे जीन्स शर्ट और फैशन वाले कपडे पहनने का शौक नहीं हैं,,
    लोग मुझे अच्छा लड़का मानते हैं., लेकिन मेरा व्यक्तित्व अच्छा नहीं हैं .
    क्योकि
    @मैं किसी से नजरे मिला कर बात नहीं कर सकता ,
    @मैं हँसता हूँ तो चेहरा गन्दा सा लगता हैं.
    @मुझ पर कोई कपडा नहीं बैठता हैं…
    @कभी कभी मुझे बात करते वक़्त असहज महसूस होता हैं ..
    मैं क्या करू .
    कैसे कपडे पहने, चेहरा कैसे सुधारू ,
    मुझे क्या करना चाहिए …

    Reply
    • Dear Sarwan, Pareshan kyu ho rahe ho….shareer ka sundar hona personality development nahi hota…..aap apna self confidence develop kijiye….Isse related Hamare Articles read kijiye…..sab kuch asaan ho jayega…..

      Reply

Leave a Comment