सफलता के 11 नियम | Rules of Success in Hindi

दोस्तों! जीवन (Life) में यदि सफलता (Success) पाना है तो सफलता के नियमों (Rules of Success) की जानकारी भी बहुत जरूरी है। सफलता के यह नियम आपको सफलता की ओर सही दिशा (Right direction to success) में ले जायेंगे।

यह आपको सफलता के रास्ते (Way to Success) में होने वाली कठिनाईयों से निकलने में भी सहायता करेंगे।

rules of success hindi
Rules of Success

यह Successful Rules सफलता की वह चाबियाँ (Keys to success) हैं जिन्हे पाकर आप बड़े और कठिन कार्यों (Hard Work) को आसानी से कर सकते हैं और अपने Goal तक पहुंच सकते हैं।

सफलता के नियम ऐसे ही नहीं बन जाते। जब सैकड़ों सफल लोग कुछ नियमों को अपनाकर सफल बनते हैं तब उन्हीं नियमों को Rules of Success कहा जाता है।

यदि आप इनका सही से उपयोग करेंगे तो जैसे सफल लोगों को सफलता मिली थी, उसी प्रकार आपको भी सफलता मिलकर ही रहेगी।

सफलता के नियम
Rules Of Success

तो आइये, सफलता के इन 11 नियमों को पढ़िए और अपने जीवन में इनको अपना लीजिये तब कोई भी ताकत आपको सफलता तक पहुंचने से नहीं रोक सकती–

–1st–

तरीका बदलो और सफलता पाओ

Change your way & find success

यदि कोई कार्य कठिन है और आप उस कार्य को करने में बार-बार असफल (Unsuccessful) हो रहे हैं तो कार्य को मत छोड़िये बल्कि उस कार्य को करने का तरीका बदल लीजिये। आप सफल हो जायेंगे।

क्योकि असफलता (Failure) यह बताती है कि कार्य करने का तरीका ठीक नहीं है। तरीका बदल लीजिये, सफलता मिल जाएगी।

–2nd–

जीवन में क्वालिटी पर ध्यान दीजिये

Focus on quality in life

जीवन में Quantity नहीं बल्कि Quality पर ध्यान दीजिये। मतलब साफ़ है कि बहुत से कार्यों को करने से असली सफलता नहीं मिलती बल्कि कार्य चाहे एक ही हो, उसे सही से और सही दिशा में करने से असली सफलता (Real success) मिल जाती है।

–3rd–

समय सबसे मूल्यवान चीज है

Time is the most valuable thing

संसार की सबसे मूल्यवान चीज है-समय (Time)। इस संसार में सभी के पास 24 घंटे होते हैं। जो इस समय का सही उपयोग कर लेता है, वह सफल व्यक्ति (Successful person) है और जो इसका सही उपयोग नहीं कर पाता, वह असफल व्यक्ति (Unsuccessful person) है। अतः समय का सही उपयोग (Right use of time) करना सीखें।

–4th–

आपके शब्द दुनिया बदल सकते हैं

words can change the world

जब भी आप बोलें, अच्छा बोलें। बोलने से पहले सोचें (Think before speaking) फिर उसके बाद बोल दें। क्योकि आपके शब्दों से ही आपका व्यवहार (Behavior) देखा जाता है। आपके शब्द इस संसार को बदल सकते हैं।

आपके शब्द ही आपको सफल या असफल बना सकते हैं। अतः कम शब्दों में अधिक बातें कहना सीखें। सफलता सही शब्दों के प्रयोग से भी मिल सकती है।

–5th–

ऐसे कार्य कीजिये जिनसे आपको डर लगता है

Rules of Success : Be Fearless

आपको वह कार्य करने चाहिए जिनसे आपको डर लगता है। जीवन में सफलता (Success in life) पाने के लिए कुछ कार्य बहुत जरूरी होते हैं जिनके बिना सफलता संभव नहीं है।

यदि आपको इन कार्यों से डर (Fear) लगता है तो सबसे पहले इन्ही कार्यों को कर डालिये। ऐसा करने से डर भाग जायेगा।

–6th–

ऐसे कार्य भी करो जिनमे आपकी रूचि नहीं हो।

To generate interest in your work

आपको उन अच्छे कार्यों (Good work) को भी करना चाहिए जिनमे आपका Interest न हो क्योकि कुछ कार्य आपकी सफलता के लिए बहुत जरूरी होते हैं।

लेकिन जिन कार्यों में Interest ही नहीं है उन्हें कैसे किया जाये? इसके लिए इस Post को पढ़िए- किसी भी कार्य को मनपसंद कार्य कैसे बनायें?

–7th–

कठिन कार्यों को मत टालो

Stop Procrastinating

जिंदगी को आसान बनाने के लिए कठिन कार्यों (Hard works) को टालो मत, बल्कि कठिन और जरूरी कार्यों (Important works) को कर डालिये और अपनी जिंदगी को आसान कर लीजिये।

क्योकि कार्यों को पूरा करने से जीवन आसान (Easy Life) होता है, न कि टालते रहने से। इसीलिए कठिन लेकिन जरूरी कार्यों को मत टालिए।

–8th–

जीवन को आसान रहने दो

Life is easy

जीवन आसान है, इसे आसान ही रहने दीजिये। अपने कार्यों से इसे कठिन मत बनाइये। ईश्वर ने हमें जो जिंदगी दी है, वह सच में आसान है। लेकिन हम जाने-अनजाने में ऐसे कार्य कर लेते हैं जो हमारे किसी काम के नहीं होते जिससे हमारी जिंदगी कठिन (Hard Life) हो जाती है। अतः ऐसे कार्यों को मत कीजिये।

–9th–

अवसर को पहचानना सीख लो

Recognize the life’s opportunity

जीवन में जब भी कोई अच्छा अवसर (Good Opportunity) आये तो उसे तुरंत पहचान लीजिये और उसका उपयोग कर लीजिये। सभी के जीवन में अवसर (Life Opportunity) आते हैं।

सफल वही होता है जो इन्हें पहचान कर सफलता की दिशा (Direction of success) में बढ़ जाता है। अतः एकाग्रता (Concentration) के साथ आने वाले अवसर को पहचान कर उसका सही उपयोग कर लीजिये।

–10th–

जीवन को जीना सीखो, तोलना नहीं

Think about “How to increase quality of  life”

यह मत सोचिये कि कितना जीना है बल्कि यह यह सोचिये कि किस तरह जीना है। क्योकि जीवन अभी कितना बचा है यह आज तक कोई नहीं जान पाया लेकिन जीवन को किस तरह जीना है यह हमारे हाथ में है। और जो हम कर सकते हैं, उसे कर ही देना चाहिए।

–11th–

वर्तमान में जीना सीखिये

Living in the present

वर्तमान में जीने की आदत डालें। अधिकतर लोगों का बहुत सा समय पहले ही बातों को और आने वाली घटनाओं के बारे में सोचने से ही खर्च हो जाता है।

जबकि सच यह है कि यदि हम अपने वर्तमान के बारे में सोचें और वर्तमान में ही अपना Best दें तो हमारा Past और Future तो अपने आप ठीक हो जायेगा।

————-*******———— 

दोस्तों! यह लेख Best Rules of Success in Hindi आपको कैसा लगा? यदि यह Hindi Article on “Keys to Success in Life आपको अच्छा लगा तो आप इस हिंदी लेख को Share कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे हमें E-mail करें।

हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

23 thoughts on “सफलता के 11 नियम | Rules of Success in Hindi”

  1. Thku sir key to success r best in human life 11 rules of success such a great rule in human life I m follow this rule always this 11 rules develop personality & success🏆💪 thkuu sir

    Reply
  2. Thanks amulji.very much,realy your tips for sucses are best valuable heart touching for me….i hope and pray to god that thease teaps will help me best of all,…..

    Reply
  3. THANKS SIR ,Yeh Fact hai ki agar hame koi Apportunity mile to decision lene me kabi der nahi karna chahiye ,balki us Awsar ko Turant Achchha decision leker Apna lena chahiye. kyonki gaya huaa awasar kabhi wapas lout kar nahi aata.So we should think always BIG THOUGHTS.

    Reply
  4. I am student of 10 th standerd and I want to be a successfull men tnxx sir because after reading your thoughts I got right rules which be follow by me tnxx a lot sir

    Reply
    • Amarjeet ji, Ham asafalta se seekh lekar aage bad sakte hain…..veh mistakes jiski vajah se ham asafal hue unhe dobara na karna, yeh ham asafalta se seekh sakte hain aur success pa sakte hain….ese me asafalta hi safalta ke liye kunji ban jati hai…….

      Reply
    • Nahi….Asafalta hame batati hai ki safalta ke pryas me kami reh gai…..galtiyan sudhar lo…..Success mil jayegi……

      Reply
  5. अमूल जी सफलता के बारे में आपके विचार सराहनीय हैं. सफलता के बारे में एक और महत्वपूर्ण चीज होती है और वो है सफलता के बारे में सोचना और सफलता के स्वप्न देखना. ये दो चीजें भी हमें सफल होने के लिए अग्रसर करते हैं. आपके क्या विचार हैं?

    Reply
    • आपने सही कहा अनिल जी, सफलता के बारे में सोचना भी सफलता के लिए बहुत जरूरी है। "वर्तमान में जीना सीखिये" टॉपिक में मैंने इसका जिक्र किया है। धन्यवाद!

      Reply

Leave a Comment